पुत्रदा एकादशी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Mathura News - पुत्रदा एकादशी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब पुत्रदा एकादशी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब पुत्रदा एकादशी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का
पुत्रदा एकादशी के पर्व पर शुक्रवार को वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा लगाने के साथ मंदिर-देवालयों में सुबह से ही पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, ठाकुर राधा बल्लभ मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, सेवाकुंज मंदिर, राधारमण मंदिर, शाहजी मंदिर, कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा श्यामसुंदर मंदिर, रंगनाथ मंदिर आदि मंदिर इलाकों में सुबह से ही भक्त अपने आराध्य ठाकुरजी के दर्शनार्थ पहुंचने लगे। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर भक्तिभाव से भाव- विभोर होता दिखाई दिया। राधा दामोदर मंदिर के सेवायत दामोदर गोस्वामी ने बताया कि शास्त्रों में सभी एकादशी का विशेष महत्व है लेकिन पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व होता है। यह वर्ष की प्रथम एकादशी है। जो भक्तों के जीवन को मंगलमय बनाती है। इससे पूर्व मंदिर में निर्धन एवं असहाय लोगों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।