बाँके बिहारी मंदिर पर दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी
Mathura News - ठाकुर बाँके बिहारी महाराज मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव में दो श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो गई। दोनों को मंदिर से संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दि

ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव में दो श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो गई। दोनों को मंदिर से संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बांके बिहारी मंदिर पर भीड़ प्रबंधन की तमाम कोशिशें श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन नहीं करा पा रही हैं। मंदिर परिसर पर ही सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। सांस लेने में तकलीफ या बीपी घट बढ़ जाने से बेहोश हो जाते हैं। रविवार को भी दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। राजू उम्र 67 वर्ष पुत्र संत कुमार निवासी हेतोड़ा, नेपाल की गेट नम्बर दो पर तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गये। राजकुमारी उम्र 70 वर्ष पत्नी राजीव शर्मा निवासी पीपल गांव, खैर अलीगढ़, उत्तर प्रदेश की मंदिर परिसर में तबीयत ख़राब हो गई। दोनों को 108 एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां स्थिति सामान्य हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।