Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराAccused Sadhu Arrested for Attempted Arson on Sadhvi in Chaitanya Vihar

पैसों के विवाद में साध्वी वेशधारी को जलाने के आरोपी को जेल भेजा

पैसों के विवाद में साध्वी वेशधारी को जलाने के आरोपी को जेल भेजापैसों के विवाद में साध्वी वेशधारी को जलाने के आरोपी को जेल भेजा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 07:27 PM
share Share

चैतन्य विहार क्षेत्र में सोमवार की रात एक साध्वी वेशधारी को जलाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी साधु को गुरुवार को जेल भेज दिया। अभियुक्त ने पैसों के विवाद में महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी। कोतवाली के केशव धाम चौकी क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार में अपना घर आश्रम के सामने सड़क किनारे झुग्गी डालकर रह रही गांव बोराई, जनपद विदिशा, मध्य प्रदेश निवासी 55 वर्षीय शारदा देवी पत्नी स्व. दिनेश शर्मा को सोमवार की रात ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर जलाने का प्रयास किया गया था। जिसमें उसके पैर झुलस गये। पुलिस ने महिला को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद एफआईआर दर्ज हुई, जिसके बाद पुलिस ने महिला की कुटिया के पास रहने वाले साधु वेशधारी विक्रम पुत्र मान सिंह निवासी उदयपुरा, इगलास, अलीगढ़ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला ने उससे पैसे लिये थे, जिसका तगादा वह काफ़ी दिनों से कर रहा था। पैसे न मिलने से वह आक्रोशित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें