Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Massive fire in Kanpur shoe factory explosions 3 burnt alive 3 trapped

कानपुर में 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 6 जिंदा जले

यूपी के कानपुर में जूते के कारखाने में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया। 6 जिंदा जल गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर में 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 6 जिंदा जले

युपी के कानपुर में प्रेमनगर के अपार्टमेंट की पहली मंजिल में चल रहे जूते के कारखाने में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया। घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में छह लोग जिंदा जल गए। दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव निकाले। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। बिजली भी काट दी गई। 40 से अधिक दमकलें और देर रात पहुंची एसडीआरएफ की टीम आग बुझाने में जुटी रही।

ये भी पढ़ें:कानपुर में आग की ऊंची-ऊंची लपटों के बीच मची चीख पुकार, 10 इमारतें कराई गईं खाली

प्रेमनगर निवासी अकील के बड़े बेटे दानिश आर्मी में जूते की सप्लाई करते हैं। उनके छह मंजिला अपार्टमेंट में नीचे जूते का कारखाना है। ऊपर खुद व उनका भाई कासिफ रहता है। रविवार को कारखाना बंद था। कासिफ रिश्तेदार के घर जाजमऊ गया था। घर में अकील, बेटा दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बच्चों के अलावा कासिफ का परिवार था। रात करीब 8:30 बजे अपार्टमेंट के पहले तल में स्थित कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पड़ोस के मकान की छत में जाकर आग बुझाना शुरू किया। अकील और कासिफ के परिवार के चार को बचाया गया। रात तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव निकाले।

ये भी पढ़ें:कानपुर में जल संकट के बीच गंगा की धारा मोड़ने का काम शुरू, बांध बनाना जारी

मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा समेत आसपास के फायर स्टेशनों के दमकल गर्मी पहुंचे हैं। देर रात एनडीआरएफ की टीम ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एंबुलेंस और स्ट्रेचर भी मंगवाए गए हैं। मौके पर विधायक नसीम सोलंकी, महापौर प्रमिला पांडेय, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह भी पहुंचे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें