कानपुर में आग का ताडंव: ऊंची-ऊंची लपटों के बीच मची चीख पुकार, 10 इमारतें कराई गईं खाली
कानपुर के अपार्टमेंट में रविवार को लगी भीषण आग से छह लोग जिंदा जल गए। सिलेंडर और एसी फटने से इलाका तेज धमाकों से दहल उठा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख आस-पास के अपार्टमेंट में रह रहे लोग परिवार व बच्चों को लेकर भागने लगे। चीख पुकार मच गई।

यूपी के कानपुर में प्रेम नगर के अपार्टमेंट में रविवार को लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया। एक के बाद एक चार केमिकल ड्रम फटने के बाद स्थिति भयावह हो गई। इसके साथ ही सिलेंडर और एसी फटने से प्रेम नगर इलाका तेज धमाकों से दहल उठा। आग के तांडव से अपार्टमेंट में चीखने की आवाजें गूंजने लगीं। ऊंची-ऊंची लपटें देख आस-पास के अपार्टमेंट में रह रहे लोग परिवार व बच्चों को लेकर भागने लगे। विस्फोट से अपार्टमेंट की खिड़की और दरवाजे उखड़ गए। आनन-फानन में आसपास की 10 इमारतों को खाली कराया गया। देर रात छह शव अपार्टमेंट से निकाले गए।
प्रेम नगर में दानिश के जूता कारखाने में आग भले ही शॉर्ट सर्किट से लगी हो पर यहां रखे केमिकल के ड्रमों ने अग्निकांड को और भयावह बना दिया। केमिकल के ड्रम फटने से रूप और विकराल हो गया। इसी बीच घरों में रखे सिलेंडर और एसी तक आग पहुंच गई। कई सिलेंडर फट गए, इससे धमाके और तेज होने लगे। आस-पास के अपार्टमेंट में आग फैलने का खतरा मंडराने लगा। लपटों ने पूरी तरह से घिरने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट से भगदड़ मच गईं। लोग सड़क पर चीखने- चिल्लाने लगे। परिवार बच्चों को गोद में लेकर घर छोड़कर भाग निकले। प्रेम नगर में रविवार रात को हाइड्रोलिक मशीन की मदद से आग बुझाई जाती रही।
बंद कराया गया प्रेम नगर, गांधी नगर
सड़क पर भीड़ एकत्र होने के बाद पुलिस ने प्रेम नगर और गांधी नगर चौराहे को बंद करा दिया। चौराहे पर रस्सी के सहारे रास्ते को रोका गया। लोगों की काफी भीड़ चौराहे पर इकट्ठा हो गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस अफसर माइक से एनाउंसमेंट करते नजर आए। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा समेत आसपास के फायर स्टेशनों के दमकल गर्मी पहुंचे हैं। एंबुलेंस और स्ट्रेचर भी मंगवाए गए हैं। मौके पर सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी, महापौर प्रमिला पांडेय, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार और तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह भी पहुंचे थे।
सड़क पर लगा रहा मजमा
लपटों और आस-पास के चलते अपार्टमेंट को खाली कराए जाने के चलते पूरी सड़क पर मजमा लग गया। लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई। बच्चे और बुजुर्ग किनारे खड़े होकर आग बुझने का इंतजार करते रहे।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
प्रेमनगर में रविवार रात अपार्टमेंट के प्रथम तल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। प्रेमनगर इलाके में रविवार रात अग्निकांड की घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और दमकल विभाग को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाए और घायलों को अस्पताल भेजें।