यूपी बोर्ड परीक्षा में BSA के स्कूल में सामूहिक नकल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत 6 पर कराई FIR
- आजमगढ़ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में बीएसए के विद्यालय में सामूहिक नकल पकड़ी गई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यूपी के आजमगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा बिलारी स्थित प्रियंका इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अलीगढ़ में तैनात बीएसए राकेश प्रताप सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के नाम पर है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेश राय और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार जांच कर रहे थे। परीक्षार्थी नकल करते पाए गए। जबकि इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक विद्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि कुछ कॉपियां दूसरे कमरे में भी लिखी जा रही थीं। राजेश राय और अवधेश कुमार ने परीक्षा की शुचिता भंग करने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक, प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अंकिता, माधुरी, गंगा निषाद, अजय यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की। थानाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शिवपाल मौर्य को चार्ज दिया गया है।
यूपी के आजमगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा बिलारी स्थित प्रियंका इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अलीगढ़ में तैनात बीएसए राकेश प्रताप सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के नाम पर है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेश राय और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार जांच कर रहे थे। परीक्षार्थी नकल करते पाए गए। जबकि इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक विद्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि कुछ कॉपियां दूसरे कमरे में भी लिखी जा रही थीं। राजेश राय और अवधेश कुमार ने परीक्षा की शुचिता भंग करने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक, प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अंकिता, माधुरी, गंगा निषाद, अजय यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की। थानाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शिवपाल मौर्य को चार्ज दिया गया है।
|#+|
दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए पांच फर्जी छात्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को पांच फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। एटा में चार व औरैया में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पांचों को सॉल्वर गैंग का सदस्य मानते हुए इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस अधिनियम के तहत आजीवान कारावास व एक करोड़ रुपये जुर्माना, दोनों सजा का प्रावधान है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 28,69,973 परीक्षार्थियों में से 26,63,518 उपस्थित व 2,06,455 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के विषय सामाजिक विज्ञान के लिए 27,12,528 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 35,031 परीक्षार्थी (कुल 27,47,559) पंजीकृत थे, जिनमें से 2548586 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,98,973 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय सिलाई के लिए 2,130 एवं इंटरमीडिएट के विषय संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्नपत्र के लिए 1,20,284 परीक्षार्थी (कुल 1,22,414) पंजीकृत थे, जिनमें से 1,14,932 उपस्थित व 7,482 अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा के दौरान नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
अंतिम दिन 25,66,599 देंगे बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समापन बुधवार को होगा। अंतिम दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 25,66,599 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल के विषय गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली के लिए 54,930 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 34,788 और दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर के लिए 28 एवं इंटरमीडिएट के विषय अंग्रेजी, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र व कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र के लिए 24,76,853 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
आगरा में अतिरिक्त सेट से हुई परीक्षा
आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा में केन्द्र के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ना पड़ना। चाबियां चोरी होने के चलते यह किया गया। ताला तोड़ने के बाद विभाग ने केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराया। केन्द्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं, मंगलवार को सुबह की पाली में हुई परीक्षा अतिरिक्त सेट के साथ करायी गयी। घटना कुबेरपुर स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज की है। कॉलेज को यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। रविवार को केन्द्र व्यवस्थापक शहर से बाहर गए। वहां पर उनकी गाड़ी और बैग चोरी हो गया। इसकी सूचना सोमवार को सुबह आठ बजे केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गयी। सूचना मिलते ही डीआईओएस चन्द्र शेखर ने विभागीय अधिकारियों को केन्द्र पर भेजा। क्षेत्रीय पुलिस और स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी केन्द्र पर तुरंत भेजा गया। क्योंकि कुछ ही समय में सोमवार की परीक्षा होनी थी। ऐसे में स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया और परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। सोमवार को केन्द्र पर स्ट्रांग रूम पर ताला तोड़कर परीक्षा कराने के चलते मंगलवार की परीक्षा में व्यवस्था को बदला गया। मंगलवार की परीक्षा आगरा सहित 11 जनपदों में पूर्व निर्धारित के स्थान पर अतिरिक्त सेट के प्रश्न पत्रों से सम्पन्न करायी गयी।