यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, 11 जिलों में एक सेट का पेपर बदला
- यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक की आशंका पर के चलते 11 जिलों की परीक्षा का एक सेट पेपर बदल दिया है। अब इन जिलों में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अतिरिक्त रिजर्व सेट से होगी।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 11 जिलों में अतिरिक्त रिजर्व सेट से होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर लीक की आशंका के चलते मंगलवार को 11 जिलों की परीक्षा का एक सेट पेपर बदल दिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आगरा, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, चन्दौली एवं भदोही की अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को प्रथम पाली में आयोजित होने वाली सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का पेपर सेट बदल दिया गया है। परीक्षा अतिरिक्त रिजर्व सेट से होगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 27,12,528 के लिए पंजीकृत हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 11 जिलों में अतिरिक्त रिजर्व सेट से होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर लीक की आशंका के चलते मंगलवार को 11 जिलों की परीक्षा का एक सेट पेपर बदल दिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आगरा, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, चन्दौली एवं भदोही की अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को प्रथम पाली में आयोजित होने वाली सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का पेपर सेट बदल दिया गया है। हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 27,12,528 के लिए पंजीकृत हैं।
|#+|
संतकबीरनगर में लापरवाही बरतने पर शिक्षक सस्पेंड
संतकबीरनगर में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक महेन्द्र सिंह यादव सोमवार को निलंबित हो गए। बीएसए ने निलंबित करते हुए उचित कारण के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि सचल दल प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक अभिनय कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। केंद्र व्यवस्थापक डा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज गोपालपुर ने सांथा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हंसवापार के सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह यादव को परीक्षा अवधि में स्टोरेज डिवाइस उपलब्ध करने निर्देशित किया था। जिसमें संबंधित 24 फरवरी से आज तक महज एक कार्य दिवस में हर उपस्थित हुए हैं। परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है। इनके क्रिया-कलापों की जांच कर जा रही है।