Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father killed daughter after seeing her talking to boy on mobile then commits suicide

मोबाइल पर लड़के से बात करते देख बाप ने खोया आपा, बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

संभल में मंगलवार दोपहर एक शख्स ने बेटी को मोबाइल पर लड़के से बात करता देख अपना आपा खो बैठा। पिता ने गुस्से में लोह की रॉड से कई वार कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। फिर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संभलWed, 5 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल पर लड़के से बात करते देख बाप ने खोया आपा, बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

यूपी के संभल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार दोपहर एक शख्स ने बेटी को मोबाइल पर लड़के से बात करता देख अपना आपा खो बैठा। पिता ने गुस्से में लोह की रॉड से कई वार कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। फिर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। उधर, इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना ऐचोडा कंबोह थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव का है। राजपाल जाटव की बेटी 19 साल की बेटी अंशु मंगलवार दोपहर घर में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इसे देखकर राजपाल आग बबूला हो गया और आवेश में आकर उसने लोहे की रॉड से अंशु के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की हत्या के बाद राजपाल ने खुद भी सल्फास खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। अभी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस राजपाल की मौत के बाद पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मंदिर की खुदाई के दौरान जमीन से निकला खजाना, बक्से में मिली अष्टधातु की मूर्ति
ये भी पढ़ें:बैलगाड़ी से दुल्हन को लेकर निकला दूल्हा, खुद ही हांकते हुए पहुंचा घर

खेत की रखवाली कर रहे युवक का शव बरामद

उधर, मुरादाबाद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपलौरी कला के रहने वाले 18 साल के शहनवाज का शव खेत में पड़ा मिला। नाक व टांग पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती कला निवासी 18 वर्षीय शाहनवाज पिता आस मोहम्मद के साथ मंगलवार शाम छुट्टा पशुओं से गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था। रात में पिता घर लौट आया जबकि, शाहनवाज खेत पर ही रुक गया। बुधवार सुबह परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो शाहनवाज का शव मेड़ पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। परिजनों के मुताबिक उसकी शरीर पर चोट के निशान थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें