Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Making reels on Instagram during training proved costly BSA suspended three teachers

ट्रेनिंग के दौरान इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा भारी, बीएसए ने तीन शिक्षिकाओं को किया सस्पेंड

  • हापुड़ में विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल रील जब अफसरों तक पहुंची तो तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। तीनों ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाई थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 6 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

बड़े हों या बूढ़े। पुरुष हों या फिर महिलाएं। सभी लोगों पर इन दिनों रील बनाने का खुमार छाया हुआ है। घर से लेकर सरकारी आफिसों में भी लोग बिना सोचे-समझे रील बना रहे हैं। सिपाही हों या फिर शिक्षिकाएं सभी लोगों में रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कई बार रील बनाने के चक्कर में लोगों पर कार्रवाई भी हो चुकी हैं, लेकिन फिर रील बनाने से ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं। यूपी के हापुड़ से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल रील जब अफसरों तक पहुंची तो तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। तीनों ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाई थी।

बतादें कि बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में तीन शिक्षिकाएं शामिल हैं। तीनों शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक हापुड़ के दो सरकारी स्कूलों में तैनात हैं। वायरल वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लिया और पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच करने पर तीनों शिक्षिकाओं के नाम सामने आए, जिसके बाद संबंधित शिक्षिकाओं से जबाव मांगा गया। शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी।

ये भी पढ़ें:SSP विपिन ताडा का ऐक्शन, चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत

गांव अमीपुर नंगौला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने इस संबंध में एक शिकायत जिलाधिकारी हापुड़ से की थी, जिसमें बताया गया था कि शिक्षिकाएं विद्यालय में गानों पर रील बनाती हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों से साफ सफाई कराने एवं अध्यापन कार्य न किये जाने की भी शिकायत हुई थी।

हापुड़ बीएसए रितु तोमर ने बताया, शिक्षक का चरित्र समाज के लिए उदाहरण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक के विचार-आचरण का समाज पर असर पड़ता है। इसलिए शिक्षक को सतर्क रहना चाहिए। तीनों शिक्षिकाओं की वीडियो वायरल हुई है। शिक्षिकाओं का आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है। तीनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें