Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lekhpal caught red handed taking bribe in basti surprised just after taking money from farmer vigilance team action

किसान से लेखपाल ने जैसे ही लिए रुपए, सामने आ गई विजिलेंस टीम; ऐक्‍शन से मचा हड़कंप

  • किसान ने विजिलेंस से उसकी शिकायत की थी। उनका कहना था कि लेखपाल ने जमीन से संबंधित काम के लिए उससे रिश्‍वत मांगी थी। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गए थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बस्‍तीThu, 13 Feb 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
किसान से लेखपाल ने जैसे ही लिए रुपए, सामने आ गई विजिलेंस टीम; ऐक्‍शन से मचा हड़कंप

Lekhpal Arrested Red Handed taking Bribe: यूपी के बस्‍ती में एक लेखपाल को विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए वैसे ही आसपास छिपे विजिलेंस के अधिकारी-कर्मचारी सामने आ गए। इस तरह रंगे हाथों पकड़े जाने पर लेखपाल हैरान रह गया लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया। इसके तुरंत बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर कोतवाली चली गई।

मामला बस्‍ती की सदर तहसील के बहादुरपुर विकास खंड का है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल बहादुरपुर विकास खंड के अगई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात है। किसान ने विजिलेंस से उसकी शिकायत की थी। किसान का कहना था कि लेखपाल ने जमीन से संबंधित काम के लिए उससे रिश्‍वत मांगी थी। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गए थे।

ये भी पढ़ें:देवरिया का दूल्‍हा, MP की दुल्‍हन; राष्‍ट्रपति भवन में एक-दूजे के हुए पूनम-अवनीश

किसान की शिकायत सुनकर विजिलेंस टीम ने लेखपाल को पकड़ने का प्‍लान बनाया। गुरुवार की सुबह 11:30 बजे विजिलेंस टीम के सदस्‍य सदर तहसील के पास मुस्तैद हो गए थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी लेखपाल वेदप्रकाश दुबे ने जैसे ही किसान से रुपये लिए विजिलेंस टीम के सदस्‍य सामने आ गए। उन्‍होंने लेखपाल को दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया। विजिलेंस टीम, आरोपी लेखपाल को पकड़कर कोतवाली चली गई। कोतवाली में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, जान बचाकर भागे लोग; दरोगा समेत 3 घायल

विजिलेंस ऐक्‍शन के समय जुट गई भीड़

लेखपाल के खिलाफ विजिलेंस ऐक्‍शन के दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोगों ने विजिलेंस टीम को लेखपाल को पकड़ते हुए देखा। विजिलेंस टीम के जाने के बाद अब उनके बीच इस पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर, पुलिस कोतवाली में लेखपाल से पूछताछ कर रही है। किसान की शिकायत और गुरुवार की सुबह हुए ऐक्‍शन के आधार पर लेखपाल के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्रवाई के विरोध में उतरे लेखपाल, बोले- फंसाया गया

वहीं विजिलेंस के इस ऐक्‍शन के बाद कुछ लेखपाल कार्रवाई के विरोध में उतर आए। उन्‍होंने पकड़े गए रिश्‍वत लेने के आरोपी लेखपाल को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें