Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Demand Reopening of Cancer Unit in Mainpuri for Timely Treatment

बंद पड़ी कैंसर यूनिट को चालू कराने की मांग, दिया ज्ञापन

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के युवाओं ने सोमवार को बंद पड़ी कैंसर यूनिट को चालू करने को स्वास्थ्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 7 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बंद पड़ी कैंसर यूनिट को चालू कराने की मांग, दिया ज्ञापन

शहर के युवाओं ने सोमवार को बंद पड़ी कैंसर यूनिट को चालू करने को स्वास्थ्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को दिया। बताया कि नगर के जिला अस्पताल में 6 वर्ष पूर्व कैंसर यूनिट की स्थापना की गई थी लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यूनिट की शुरूआत नहीं हुई है। जिससे लोगों को समय पर कैंसर का इलाज नहीं मिल पा रहा है और लोग काल के गाल में समा रहे हैं। शहर निवासी अजीत कुमार, अनी यादव, आशुतोष यादव, अनुराग यादव, सौरभ यादव ने बताया कि कैंसर जैसी भयानक बीमारी निरंतर अपना प्रकोप बढ़ा रही है। मैनपुरी जिले में मुंह के कैंसर के मरीज अन्य जिलों से ज्यादा हैं। कैंसर यूनिट बंद होने से मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है और असमय मौत हो रही है। कैंसर यूनिट चालू होने से मैनपुरी के अलावा पड़ोसी जिलों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें कैंसर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से बंद पड़ी कैंसर यूनिट को जनहित में चालू कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें