7 करोड़ रुपये से जल्द 94 सीसी सड़कों का होगा निर्माण
Mainpuri News - मैनपुरी। योगी सरकार ने मैनपुरी नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत ज्योति खुड़िया और नगर पंचायत कुरावली क्षेत्र में नाली, सीसी मार्ग और सड़कों के निर्माण के
योगी सरकार ने मैनपुरी नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत ज्योति खुड़िया और नगर पंचायत कुरावली क्षेत्र में नाली, सीसी मार्ग और सड़कों के निर्माण के लिए खजाना खोल दिया है। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री और मैनपुरी के विधायक जयवीर सिंह के प्रस्तावों पर बजट आवंटित किया गया है। 94 सीसी मार्ग, नाले और सड़कों के लिए कुल 7 करोड़ रुपये के बजट को नगर विकास विभाग ने मंजूरी दी है। जल्द इन प्रस्तावों के टेंडर होंगे और काम शुरू कराया जाएगा। मैनपुरी के विधायक और प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भिजवाए थे। पर्यटन मंत्री के प्रस्तावों को नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है। कुल 94 सड़कों के लिए 7 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 64 सीसी और सड़क मार्ग, कुरावली नगर पंचायत में 27 सीसी और सड़क मार्ग के साथ-साथ नाली और नालों के निर्माण कार्य होंगे। ज्योति खुडिया नगर पंचायत में कुल तीन सीसी मार्गों के प्रस्ताव दिए गए थे। मैनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के लिए 3 करोड़, ज्योति तथा कुरावली नगर पंचायत के लिए दो-दो करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।