प्रवेश पत्रों की त्रुटियों में सुधार के लिए खुल गई वेबसाइट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों के प्रवेश पत्रों में हुई त्रुटियों को ठीक करने के लिए वेबसाइट खोल दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 12 Feb 2020 11:13 PM
share Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों के प्रवेश पत्रों में हुई त्रुटियों को ठीक करने के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए लगभग चार हजार प्रवेश पत्रों में खामियां निकली हैं। प्रवेश पत्रों में छात्र, पिता और माता के नाम गलत दर्ज हुए हैं। त्रुटियों में सुधार के लिए डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों के विवरणों में भिन्नता होने पर परीक्षाफल रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में पहली बार अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में भी परीक्षार्थी और उसके माता-पिता के नाम दर्ज किए गए हैं। जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के नाम के साथ ही माता-पिता के नाम में गड़बड़ी हुई है। जिलों में पहुंचे प्रवेश पत्रों को देखने के बाद मैनपुरी सहित अन्य जिलों द्वारा शिकायतें शासन को दर्ज कराई गईं। शिकायतें मिलने के बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर संशोधन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी डीआईओएस नाजर सिंह यादव ने बताया कि प्रवेश पत्र में संशोधन कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा। इसके लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in 10 फरवरी से 25 फरवरी तक खुली रहेगी। नामों में सुधार के लिए ये अंतिम मौका है। प्रधानाचार्य छात्रों के प्रवेश आवेदन पत्र एवं स्कॉलर रजिस्टर के अनुसार संशोधन कर दें। यदि किसी भी परीक्षार्थी के विवरणों में त्रुटि, अंग्रेजी या हिन्दी नामों में भिन्नता या फिर फोटो धुंधली होने की स्थिति में परीक्षाफल रोक दिया जाएगा। जिसके लिए प्रधानाचार्य स्वयं उत्तरदायी होंगे।

छात्रों के विवरण में त्रुटि के सुधार के लिए शासन से वेबसाइट खोल दी गई है। प्रधानाचार्य 25 फरवरी तक हर हाल में संशोधन कर दें अन्यथा वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नाजर सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें