Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीUNICEF Empowers Unemployed Youth in Mainpuri through Skill India Initiative

बेरोजगार युवाओं को दिया रोजगारपरक प्रशिक्षण

यूनीसेफ और स्किल इंडिया पहल के तहत मैनपुरी के बेरोजगार युवाओं को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुचेला स्थित सीएससी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 150 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 10 Nov 2024 04:44 PM
share Share

यूनीसेफ, स्किल इंडिया पहल के तहत मैनपुरी बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुचेला स्थित सीएससी पर ट्रेनर प्रदीप कुमार शाक्य ने विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराए गए। बांके बिहारी रवि नारायण फाउंडेशन के सचिव चेतन कुमार ने बताया कि फाउंडेशन के उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर सशक्त बनाना है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सीएचसी पर विनय सागर, निशा, माधुरी, शिवगोविंद, श्याम सुंदर, दीक्षा सागर, शिवानी पाल, कृष्णकांत, उमा, ललित कुमार, अंजली, अनूप, सनी कुमार, मोहित, कल्पना, विक्रांत, जैकी, विमल, मनीष, रीता, श्वेता, प्रिंस सहित 150 से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें