Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUncontrolled bus overturned in car one injured

ट्रक को बचाने में अनियंत्रित बस कार पर पलटी, एक घायल

Mainpuri News - मैनपुरी/कुसमरा। मंगलवार को कस्बा स्थित यादव नगर चौराहे पर ट्रक को बचाने के प्रयास में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पास में खड़ी मारुति वैन के ऊपर पलट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 2 Feb 2021 11:32 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी/कुसमरा। मंगलवार को कस्बा स्थित यादव नगर चौराहे पर ट्रक को बचाने के प्रयास में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पास में खड़ी मारुति वैन के ऊपर पलट गई। घटना के समय कार में एक युवक बैठा था जिसे हल्की चोटें आई हैं। बस पलटते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। घटना के समय बस में यात्री नहीं थे सिर्फ चालक, परिचालक थे। ये दोनों भी घटनास्थल से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस और वैन को मौके से हटवाकर रास्ता खुलवाया।

हादसा सुबह लगभग सात बजे का है। कस्बा कुसमरा के यादव नगर चौराहे पर मारुति वैन लेकर पहुंचे यशवीर सिंह, अनिल निवासी गुलालपुर ने कार खड़ी कर दी। यशवीर कार में बैठा रहा तथा अनिल पास में ही उतरकर चाय पीने लगा। तभी इटावा की तरफ से बालू लेकर आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में बांके बिहारी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस संख्या यूपी 84-टी 9406 अनियंत्रित हो गई। बस पास में ही खड़ी वैन नंबर यूपी 84-आर 0075 के ऊपर पलट गई। बस के पीछे के दोनों टायर बाहर निकल गए। बस पलटते ही हड़कंप मच गया। बस की चपेट में आकर बिजली का पोल भी टूटकर गिर पड़ा। हादसे के दौरान बिजली नही आ रही थी। कार और बस में यात्री भी नहीं थे, वरना कोई बड़ा जन हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। मौके से भागे ट्रक और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें