अलग-अलग सड़क हादसो में दो युवकों की मौत

सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में साइकिल से बाजार जा रहे युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 8 March 2021 05:51 PM
share Share

सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में साइकिल से बाजार जा रहे युवक को प्राइवेट बस ने रौंद दिया। वहीं बेवर थाना क्षेत्र में रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी 30 वर्षीय हीरालाल जाटव पुत्र रामवीर सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर से मैनपुरी बाजार करने आ रहा था। मैनपुरी-करहल मार्ग पर नगला जुला के निकट प्राइवेट बस साइकिल सवार हीरालाल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हीरालाल के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक मजदूरी करने का कार्य करता है। सोमवार को वह मजदूरी के रुपये लेने और बाजार करने मैनपुरी जा रहा था।

रोडवेज बस ने बाइक सवार रौंदा

बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी 21 वर्षीय सचिन पुत्र किशोर सक्सेना सोमवार को बाइक से कुसमरा की ओर जा रहा था। तभी ग्राम अछईपुर के सामने कुसमरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडबस ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सचिन के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर घटना को अंजाम देने वाली रोडवेज बस कुछ दूरी पहले एक दूसरी बाइक में टक्कर मार कर आयी थी। जिसमें बेवी पत्नी माखनलाल, ऋषिकांत पुत्र माखनलाल, ईशान पुत्र कल्लू सभी निवासीगण सरसई नावर थाना ऊसराहार जिला इटावा घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें