चेकिंग के दौरान कुर्रा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
वाहन चेकिंग के दौरान कुर्रा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इटावा के विधूना कस्बे से लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद कर...
मंगलवार को बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ की जानकारी प्रभारी एसपी ओमप्रकाश सिंह ने दी। एसपी ने बताया कुर्रा थाना प्रभारी सुभाष यादव पुलिस बल के साथ करहल मार्ग पर तखरऊ के पुल के निकट चेकिंग कर रहे थे। तभी ट्रैक्टर लेकर आ रहे लुटेरे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव कर जवाबी फायरिंग करते हुए उनकी घेराबंदी कर ली। चार बदमाश भागने में सफल हो गए लेकिन दो बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए रिंकू यादव का कई जिलों में है आतंक
मैनपुरी। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सुमित उर्फ रिंकू यादव पुत्र नेम सिंह निवासी नगला सुखी थाना कुर्रा तथा अजय यादव उर्फ छोटे पुत्र सत्यराम निवासी नगरिया थाना कुर्रा बताएं। मौके से भागे साथियों के नाम सर्वेंद्र यादव पुत्र बालादीन निवासी नगला पंछी, मलखान पुत्र पुत्तू सिंह निवासी खिदरपुर तथा भदौरिया और विष्णु बताए गए। एसपी ने पकड़े गए दोनों लुटेरे शातिर अपराधी हैं। 13 जनवरी को इन बदमाशों ने इटावा के विधूना से एक ट्रैक्टर ट्राली सहित लूट लिया था। जिसका मुकदमा विधूना थाने में दर्ज है। उनके कब्जे से दो तमंचे, सोने की दो अंगूठी बरामद की गई है। पकड़े गए लुटेरों का लंबा आपराधिक इतिहास है। रिंकू के खिलाफ आसपास के थानों में 12 मुकदमे तथा अजय के खिलाफ आसपास के जिले में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं का इकबाल किया है।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। कानून व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने की हर संभव कोशिश होगी। जनपद के लोग इसमें सहयोग करें।
ओम प्रकाश सिंह प्रभारी एसपी मैनपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।