शोहदे से परेशान युवती ने खाया जहर, मौत
Mainpuri News - थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदे से परेशान युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर...
मैनपुरी में शोहदों का आतंक बढ़ता जा रहा है। थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदे से परेशान युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाने पहुंचे युवती के भाई की ओर से शोहदे के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई ने तहरीर देकर जानकारी दी कि कुसमरा के ग्राम पंचमपुर निवासी अंकित उर्फ जैकी पुत्र प्रमोद कुमार उसकी बहन को आए दिन परेशान करता था। वह उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उसकी बहन को धमकियां भी दी जा रही थीं। शोहदे की हरकतों से परेशान होकर उसकी बहन ने बीती 28 जनवरी को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सैफई में उपचार के दौरान 2 फरवरी को उसकी मौत हो गई।
दुखी थे, इसलिए पुलिस तक आने में देर हुई
28 जनवरी को विषाक्त का सेवन, 2 फरवरी को मौत पर 6 फरवरी को तहरीर के जवाब में मृतका के परिजन कह रहे हैं कि आरोपी की हरकतों से मृतका परेशान रहती थी, इसी वजह से उसने जहर का सेवन किया था। मौत के बाद पूरा परिवार परेशान था, इसलिए तहरीर देने में देरी हुई।
आरोपी की कॉल डिटेल निकलवा रही पुलिस
बिछवां थाना प्रभारी विदेश कुमार का कहना है कि जो तहरीर दी गई है, उसमें आरोपी के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। कॉल डिटेल के आधार पर यदि आरोपी दोषी निकला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
मामला पुराना है। जो तहरीर मिली है उसके आधार पर जांच शुरू करा दी है। जांच में दोषी मिलने पर घटना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बृजेश कुमार, थाना प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।