Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTraffic Month Campaign Highlights Youth Road Safety Issues in Mainpuri

रफ्तार का शौक सड़कों को लाल कर रहा

Mainpuri News - मैनपुरी। नवंबर माह में यातायात माह का अभियान चलाया गया था। लोगों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के क्या फायदे हैं लेकिन लोग हैं कि

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 27 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

नवंबर माह में यातायात माह का अभियान चलाया गया था। लोगों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के क्या फायदे हैं लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं है। यही वजह है कि एक जनवरी से लेकर 25 दिसंबर तक मैनपुरी में हुए हादसों में सर्वाधिक जान 18 से कम उम्र के चालकों की गई। इस वर्ष सड़क हादसों में 291 लोगों की जान अब तक जा चुकी है। ओवर स्पीड भी एक बहुत बड़ी वजह सामने आ रही है। अच्छी बात ये भी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मरने वालों की संख्या घट गई है। जहां तक सड़क सुरक्षा का सवाल है तो पिछले वर्ष 2023 में मैनपुरी में 18 वर्ष से कम उम्र के वाहन चालकों ने सर्वाधिक नियम तोड़े तो उनके साथ हादसे भी अधिक हुए। 18 वर्ष से कम उम्र के 94 चालकों की जान चली गई। 18 वर्ष से 25 साल और 25 से 35 साल की उम्र के 56 चालकों ने भी अपनी जान गंवाई। खास बात यह है कि इस उम्र की दो महिला चालकों की मौत भी हुई। 2024 में भी हादसों की संख्या कम नहीं हो पाई। एक जनवरी 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक 291 लोगों की जान चली गई। इनमें युवा वाहन चालकों की संख्या सर्वाधिक है। इन हादसों की वजह ओवरस्पीड थी और चालकों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखे थे। बाइक पर दो सवारी बिठाने के नियम का पालन भी नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें