Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTomorrow Ghiror block chief's fate

कल होगा घिरोर ब्लॉक प्रमुख की किस्मत का फैसला

Mainpuri News - घिरोर क्षेत्र पंचायत की अध्यक्ष सरिता यादव की किस्मत का फैसला 18 जनवरी को होगा। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन खारिज होने के बाद डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान की मतगणना कराने के निर्देश...

हिन्दुस्तान टीम मैनपुरीTue, 16 Jan 2018 11:25 PM
share Share
Follow Us on

एसडीएम घिरोर की देखरेख में दोपहर 12 बजे से मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। घिरोर क्षेत्र पंचायत के सदस्य सत्यपाल सिंह यादव ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सरिता यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरिता यादव ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार तो किया लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिए। और मतगणना पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर 4 सितंबर को घिरोर क्षेत्र पंचायत कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाग लिया और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया। हाईकोर्ट के निर्देश पर मतपेटिका मैनपुरी के कोषागार में रखवा दी गई।

कल मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा

मैनपुरी। मतदान प्रक्रिया में नियमों का पालन न होने का आरोप लगाकर ब्लॉक प्रमुख सरिता यादव ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरिता यादव की इस पिटीशन को पिछले 9 जनवरी को खारिज कर दिया और हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश को यथावत रखा। पिटीशन खारिज होने के बाद मंगलवार को डीएम प्रदीप कुमार ने एसडीएम घिरोर को निर्देश दिए और हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार मतपेटिका कोषागार से ले जाकर घिरोर में मतगणना कराने को कहा है। 18 जनवरी को मतगणना दोपहर 12 बजे से कराने और उसी दिन परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार 18 जनवरी को

मतगणना कराने के निर्देश दिए गए हैं। उसी दिन परिणाम घोषित हो जाएगा।

प्रदीप कुमार डीएम, मैनपुरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें