दौलतपुर के निकट आव गंगा की खुदाई में पैदा की गई बाधा
मैनपुरी। पिछले दो माह से चल रही आव गंगा नदी की खुदाई के दौरान मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने व्यवधान डालने की कोशिश की। नदी की जमीन पर जिन ग्रामीणों ने...
मैनपुरी। पिछले दो माह से चल रही आव गंगा नदी की खुदाई के दौरान मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने व्यवधान डालने की कोशिश की। नदी की जमीन पर जिन ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था उन्होंने नदी का निर्माण कार्य रुकवा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम करहल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से बात की और मौके पर नदी की जमीन की नापजोख कराई। अवरोध पैदा कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई, इसके बाद नदी का काम फिर से शुरू करा दिया गया। व्यवधान डालने पर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं।
बरनाहल और करहल की सीमा क्षेत्र से गुजरने वाली आव गंगा नदी पर पिछले 40 सालों से ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। नदी में पानी न होने के चलते धीरे-धीरे ग्रामीणों ने नदी की फसलें उगानी शुरू कर दीं। हिंदुस्तान की मुहिम के तहत दो माह पूर्व इस नदी की खुदाई शुरू कराई गई है। मनरेगा से खुदाई का काम चल रहा है। लगभग 50 फीसदी काम पूरा भी हो गया है। मंगलवार को करहल थाना क्षेत्र के गांव तरकारा-दौलतपुर के निकट कुछ ग्रामीणों ने खुदाई का काम रुकवा दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम रतन वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात की, नक्शा मंगवाया। लेखपालों की टीम से जमीन की पैमाइश कराई गई। नदी की जमीन पर किसानों ने आलू और गेहूं की फसल बो रखी थी। नाप-जोख के बाद एसडीएम ने खुदाई का काम फिर से शुरू करवा दिया। एसडीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी ने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा, यदि खुदाई में व्यवधान डालने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के रुख के बाद चले गए और नदी का काम शुरू हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।