सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने तीन सेटों में दाखिल किया नामांकन
Mainpuri News - पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने मैनपुरी करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...
मैनपुरी करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। तेज प्रताप ने तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सफाई स्थित आवास से पार्टी के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष पहुंचे तेज प्रताप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव सोमवार को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद मैनपुरी डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, अदिति यादव, अंकुर यादव, तथा परिवार के अन्य सदस्य भी नामांकन दाखिल कराने आए। उन्होंने तीन सेटों में उप निर्वाचन अधिकारी नीरज द्विवेदी को अपना नामांकन पत्र दिया। उनके नामांकन में अखिलेश कश्यप, अहिवरन सिंह जाटव, ब्रह्मानंद शाक्य प्रस्तावक बने। अखिलेश कश्यप और अहिवरन सिंह जाटव सामान्य कबुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र में भी प्रस्तावक के रूप में शामिल थे।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, एमएलसी मुकुल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, वरिष्ठ सपा नेता टीपी यादव मामा, सुखबीर सिंह यादव आदि साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।