विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षक कराएं काउंसलिंग
मैनपुरी। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद अध्यापकों को विद्यालय आवंटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विद्यालय आवंटन के लिए 11 और 12 फरवरी को डायट भोगांव...
मैनपुरी। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद अध्यापकों को विद्यालय आवंटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विद्यालय आवंटन के लिए 11 और 12 फरवरी को डायट भोगांव पर शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। अध्यापकों को विकल्प भरने का भी मौका मिलेगा। विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
जनपद में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत 280 शिक्षक-शिक्षकाएं मिले हैं। इन्हें विद्यालयों में भेजने के लिए ऑनलाइन प्रणाली के तहत विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक दिव्यांग महिला-पुरुष शिक्षकों, 11 फरवरी को ही 11:30 बजे से 5:30 बजे तक महिला शिक्षकों को डायट भोगांव पर बुलाया गया है। इसके अलावा 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक पुरुष शिक्षकों तथा 11 फरवरी को अनुपस्थित शिक्षकों को आवंटन के लिए बुलाया गया है। सभी शिक्षकों को अपना नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार या फिर पैन कार्ड साथ में लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।