Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीSU Kurra line spot on indecentness from BJP in police station

थाने में भाजपा नेता से अभद्रता करने पर एसओ कुर्रा लाइन हाजिर

बिजली तार चोरी होने की रिपोर्ट कराने गए भाजपा नेता के साथ एसओ ने अभद्रता कर दी। भाजपा नेता को थाने में ही एसओ ने अपमानित किया और थाने से भगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं में रोष फैल...

हिन्दुस्तान टीम मैनपुरीSat, 26 Aug 2017 06:54 PM
share Share

बिजली तार चोरी होने की रिपोर्ट कराने गए भाजपा नेता के साथ एसओ ने अभद्रता कर दी। भाजपा नेता को थाने में ही एसओ ने अपमानित किया और थाने से भगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं में रोष फैल गया। एसओ सस्पेंड किए जाने की मांग लेकर भाजपा नेता देर रात एसपी के पास पहुंचे। एसपी ने एसओ पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और सीओ करहल से मामले की रिपोर्ट तलब की। शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला शुक्रवार सांय का है। कोतवाली क्षेत्र के नगलाजुला निवासी भाजपा नेता विकास भदौरिया कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग का काम करा रहे हैं। शुक्रवार को एक गांव में किसी ने बिजली के तार चोरी कर लिए। विकास इसकी शिकायत करने थाना कुर्रा गए और एसओ से मामला दर्ज करने के लिए कहा। एसओ राकेश कुमार ने भाजपा नेता की तहरीर नहीं ली और जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। दो घंटे बाद भी पुलिस जांच करने मौके पर नहीं पहुंची तो विकास फिर तहरीर लेकर थाने पहुंचे। इस पर एसओ भड़क गए और अभद्रता कर दी। आरोप है कि एसओ ने भाजपा नेता की पिटाई भी की। वहीं मामले में एसपी राजेश एस ने बताया कि जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायत को दर्ज किया जाए। किसी भी फरियादी को लौटाया गया तो थानेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेताओं ने एसपी से कार्रवाई की मांगमैनपुरी। जानकारी मिलते ही विधायक रामनरेश अग्निहोत्री,पूर्व विधायक अशोक चौहान,जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त भदौरिया आदि भाजपा नेता एसपी राजेश एस के आवास पर पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कुर्रा एसओ पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने सीओ करहल से मामले की जांच कराने के बाद शनिवार को एसओ कुर्रा को लाइन हाजिर कर दिया। कुर्रा में अभी किसी को एसओ नहीं बनाया गया। एसपी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर दर्ज करने के निर्देश हैं,लेकिन एसओ कुर्रा इसके दोषी पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें