सेंट थॉमस स्कूल में खोल लिया था कापी-किताबों का काउंटर
शनिवार को हिन्दुस्तान के अभियान से वाणिज्यकर विभाग ने संज्ञान लेकर शहर के एक स्कूल पर शिकंजा कस दिया। स्कूलों की कलंक कथा को लेकर चल रहे अभियान में स्कूलों में ही कापी-किताबें बेचने का मुद्दा उठाया...
शनिवार को हिन्दुस्तान के अभियान से वाणिज्यकर विभाग ने संज्ञान लेकर शहर के एक स्कूल पर शिकंजा कस दिया। स्कूलों की कलंक कथा को लेकर चल रहे अभियान में स्कूलों में ही कापी-किताबें बेचने का मुद्दा उठाया गया है। शनिवार को असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर सचल दल ने सेंटथॉमस स्कूल में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान स्कूल में कापी-किताबों के लिए काउंटर लगा पाया गया। यहां बिल भी नियमानुसार नहीं मिल रहे थे।
इस काउंटर का जीएसटीएन नंबर भी नहीं मिला। असिस्टेंट कमिश्नर विजय सिंह बिसेन ने स्कूल के अंदर चल रहे इस काउंटर को सील करा दिया है। बिसेन का कहना है कि कापी-किताबें सीज कर दी गई हैं। सीज किए गए माल की गिनती होगी उसके बाद स्कूल पर गिनती होगी। नगर में चल रहे सेंट थॉमस स्कूल में अवैध वसूली की शिकायतें अक्सर अधिकारियों से होती हैं। स्कूल में ड्रेस, टाई, बेल्ट, जूते, मोजे, कापी-किताबें आदि लेने का दबाव बच्चों और अभिभावकों पर बनाया जाता है। हिन्दुस्तान के अभियान के दौरान अभिभावकों ने अपनी पीड़ा भी बताई। शनिवार को स्कूल पर कार्रवाई हुई तो अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। अभिभावकों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।
कार्रवाई से घबराए संचालक, दुकानों को कर रहे सेट
मैनपुरी। स्कूल संचालकों ने हिन्दुस्तान की कलंक कथा से घबराकर शहर के कुछ खास स्थानों पर कापी-किताबों के लिए अभिभावकों को भेजना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के निकट कचहरी रोड पर संचालित एक दुकान पर विभिन्न स्कूलों से जुड़ा सामान मिल रहा है। स्कूल संचालकों को डर है कि कहीं उनके स्कूल पर कार्रवाई न हो जाए इसलिए इस दुकान के अलावा जनपद में संचालित अन्य दुकानों को भी सेट करने की कोशिश शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।