Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीSP City Rahul Mithas Inspects Police Station for Crime Control and Law Enforcement

कोतवाली के हथियार किस हाल में, एसपी सिटी ने देखे

मैनपुरी। कोतवाली पुलिस क्या कर रही है, ये जानने के लिए एसपी सिटी राहुल मिठास गुरुवार को कोतवाली पहुंच गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 19 Sep 2024 12:14 PM
share Share

कोतवाली पुलिस क्या कर रही है, ये जानने के लिए एसपी सिटी राहुल मिठास गुरुवार को कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने अपराध नियंत्रण का अपडेट जाना और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने का फरमान सुनाया। थानों के हथियार किस हाल में है, कार्यालय के अभिलेख अपडेट हैं या नहीं, ये भी उन्होंने देखा। पुलिस को निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में त्योहार हैं, इस दौरान कानून व्यवस्था चौकस रहनी चाहिए। एसपी सिटी ने निरीक्षण के दौरान थाने के सभी कर्मचारियों से संवाद किया। उनकी समस्याएं भी जानी। उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवासों को चेक किया। जो बिल्डिंग जर्जर मिली और क्षतिग्रस्त पाई गई, उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों को बारीकी से देखा और कर्मचारियों को कमियां दूर करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह से कहा कि वे सभी विवेचनाएं तय समय पर पूरी कराएं। हिस्ट्रीशीटर, वांछितों की गिरफ्तारी के निर्देश देकर उन्होंने बीट का रिपोर्ट कार्ड चेक करने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें