कोरोना से मिली कुछ राहत, लगातार दूसरे दिन घटी मरीजों की संख्या
Mainpuri News - गुरुवार का दिन कोरोना के मरीजों के दृष्टिगत जनपद के लिए राहत भरा रहा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को कोरोना वायरस के 74 मरीज ही सामने आए।...
गुरुवार का दिन कोरोना के मरीजों के दृष्टिगत जनपद के लिए राहत भरा रहा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को कोरोना वायरस के 74 मरीज ही सामने आए। लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या कम निकली है। बुधवार को जिले में 124 पॉजिटिव मरीज ही मिले थे। मरीजों की संख्या कम होने से जिले का स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है।
गुरुवार को जनपद में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मैनपुरी ब्लॉक और नगर क्षेत्र में पाए गए। मैनपुरी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में 14 पॉजिटिव मरीज निकले, वहीं नगर क्षेत्र में 17 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कराया है। इनमें से 3 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर में गोपीनाथ अड्डा, आवास विकास कॉलोनी, मोहल्ला पुरोहिताना में मरीज अधिक निकले। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि मरीजों की कोरोना चैन लगातार दूसरे दिन भी टूटने से मरीजों की संख्या कम हो गई है। जनपद के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपना पंजीकरण कराकर कोरोना वैक्सीन भी निकट के केंद्र पर जाकर लगवा लें। वैक्सीनेशन कोरोना का फिलहाल एकमात्र बचाव का उपाय है।
कुरावली में 17 पॉजिटिव मरीज सामने आए
मैनपुरी। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम निकली। बरनाहल के ग्राम केशोपुर में एक मरीज निकला है। वहीं किशनी में छह, करहल में एक जागीर में सात, बेवर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। बेवर कस्बा में एक मरीज निकला, वहीं ग्राम बिल्सड़ा में एक भोगांव का युवक भी पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा सुल्तानगंज में दो मरीज निकले। सर्वाधिक मरीज कुरावली ब्लॉक में 17 पाए गए हैं। कुरावली के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या कम हुई है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण फैल रहा है। ग्रामीण भीड़ भरे स्थानों पर बिल्कुल न जाएं। परिवार के बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की सेहत का ख्याल गंभीरता से करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।