Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsShri Devi Mela and Village Improvement Exhibition Scheduled in Mainpuri

22 से शुरू होगी नुमाइश, 25 अप्रैल को होगा कवि सम्मेलन

Mainpuri News - मैनपुरी में श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी का पूजन 22 मार्च को शीतला देवी मंदिर पर होगा। मेले का उद्घाटन 29 मार्च को और समापन 26 अप्रैल को होगा। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कार्यक्रमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 16 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
22 से शुरू होगी नुमाइश, 25 अप्रैल को होगा कवि सम्मेलन

मैनपुरी। श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी का पूजन 22 मार्च को शीतला देवी मंदिर पर पूजन एवं हवन के साथ किया जाएगा। प्रदर्शनी, मेले का उद्घाटन 29 मार्च को होगा एवं समापन 26 अप्रैल को किया जाएगा। रविवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने वृहद सभा की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गये संयोजकों के साथ कार्यक्रमों की तिथियों को निर्धारित किया गया। डीएम ने कहा कि किसी भी कार्यक्र में फूहड़ता, अश्लीलता का समावेश नहीं होगा। स्थानीय कलाकारों को मंच पर अधिक समय मिले, इसका ख्याल रखा जाएगा। स्थानीय प्रतिभा दिवस, पंच सम्मेलन, स्काउट एवं गाइड सम्मेलन, मुशायरा, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग शिविर आदि कार्यक्रमों की तिथियों का निर्धारण नहीं किया जा सका है। इस मौके पर सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम रामजी मिश्रा, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें