Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीShopkeepers had opened restricted shops fled on seeing SDM

प्रतिबंधित दुकानें खोले थे दुकानदार, एसडीएम को देखते ही भागे

मैनपुरी। बुधवार को प्रतिबंधित दुकानों को खोले जाने की सूचना पर एसडीएम ने बाजार में पैदल भ्रमण किया। एसडीएम के आने की सूचना पर दुकानदारों में हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 May 2021 04:34 AM
share Share

मैनपुरी। बुधवार को प्रतिबंधित दुकानों को खोले जाने की सूचना पर एसडीएम ने बाजार में पैदल भ्रमण किया। एसडीएम के आने की सूचना पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार चालान कटने के डर से अपने-जूते, चप्पल छोड़ भाग गए। कुछ दुकानदार शटर गिराकर दुकान के अंदर ही घुस गए। एसडीएम ने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहने की अपील भी की।

कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद किराना, परचून, सब्जी, खाद, बीज आदि दुकानें खुल रही हैं। इन दुकानों के खुलने की आड़ में अन्य दुकानदार भी शटर गिराकर अपने सामान की बिक्री कर रहे हैं। हालांकि बुधवार को बारिश के चलते बाजार में अधिक भीड़ तो नहीं थी लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों को खोले हुए थे। प्रशासन को दुकानें खुलने की शिकायतें भी मिल रही थीं। बुधवार को एसडीएम ऋषिराज ने शहर में भ्रमण किया। एसडीएम को देखते ही दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे। दुकानदारों में चालान कटने का डर दिखा। एसडीएम ने लोहा मंडी, बजाजा बाजार, सदर बाजार, कुम्हार मंडी, घंटाघर, करहल रोड, लेनगंज आदि मार्गों पर पैदल भ्रमण किया।

क्या उन्हें जिंदगी से प्यार नहीं

एसडीएम के पैदल भ्रमण के दौरान एक दुकानदार दुकान के अंदर था लेकिन शटर गिराए था और जूते-चप्पल बाहर उतरे हुए थे, एसडीएम ने शटर खुलवाकर दुकानदार को फटकारा और उसे सरकार के नियमों का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने बाजार में आए लोगों से भी कहा कि क्या उन्हें अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है, बाजार में क्यों आवाजाही कर रहे हैं, कोरोना किसी को छोड़ता नहीं है, किसी को भी हो सकता है। इसलिए घरों में रहिए। खुद सुरक्षित रहेंगे तो घर के लोग व अन्य सुरक्षित रहेंगे।

बारिश से बाजार रहा सुनसान, बैंकों में रही भीड़

मंगलवार रात से हुई बारिश के चलते बिछवां का बाजार व सड़कें सुनसान रहीं। वहीं बुधवार को 11 बजे के बाद बारिश थमने पर बैंकों में किसान सम्मान निधि राशि निकालने को भारी भीड़ उमड़ी। उपभोक्ताओं ने जमकर फिजिकल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाईं। कस्बा की आर्यावर्त बैंक में लोग बिना मास्क के देखे गए। भीड़ को नियंत्रित करने को उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार बैंक परिसर पहुंचे और उपभोक्ताओं से दूरी बनाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें