ताइक्वांडो से होता है मानसिक व शारीरिक विकास
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला मैनपुरी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में देवी रोड स्थित एक मैरिज होम में द्वितीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
जिला मैनपुरी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में देवी रोड स्थित एक मैरिज होम में द्वितीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। वन क्षेत्राधिकारी भोगांव विपिन मिश्रा, सार्थक अग्रवाल ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। लगभग 150 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया। ओवरऑल विजेता मैनपुरी की गोल्ड माइन ताइक्वांडो एकेडमी रही। एसोसिएशन के सचिव मुख्य कोच योगेश कुमार माथुर कैडेट्स ग्रुप में बालाजी ग्लोबल एकेडमी प्रथम, सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय व आन्या ताइक्वांडो एकेडमी तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर ग्रुप में दून पब्लिक स्कूल एटा प्रथम, बालाजी ग्लोबल एकेडमी द्वितीय स्थान पर रही। वन क्षेत्राधिकारी भोगांव विपिन मिश्रा ने कहा कि ताइक्वांडो सीखने से सभी बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। ताइक्वांडो सीखना सभी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। इस खेल में राज्य स्तरीय तक खेलकर भी अपना करियर बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।