Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSadhu Dies After Bull Attack in Mainpuri Municipality Launches Stray Cattle Capture Operation

साधु की मौत हुई तो जानवरों को पकड़ने दौड़ी पालिका की टीम

Mainpuri News - मैनपुरी में एक साधु की मौत आवारा सांड़ के हमले से हुई। पालिका प्रशासन ने आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक गोवंश पकड़े गए और गोशाला भेजे गए। पालिकाध्यक्ष ने रोजाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 21 Dec 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी। नगर पालिका क्षेत्र में आवारा सांड़ के हमले में साधु की मौत होने के बाद पालिका प्रशासन आवारा गोवंश पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। अधिशासी अधिकारी बुद्धिप्रकाश के नेतृत्व में पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर आवारा जानवरों और गोवंश की तलाश की। आधा दर्जन से अधिक गोवंश पकड़े गए और उन्हें शहर स्थित गोशाला में भेज दिया पालिकाध्यक्ष ने भी ईओ से कहा है कि हर रोज अभियान चलाएं और जहां भी गोवंश मिले उसे पकड़कर गोशाला में संरक्षित कराएं। तीन दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के विद्यापुर निवासी साधु धनीराम उर्फ मोनी बाबा पर नुमाइश पंडाल के निकट आवारा गोवंश ने हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर शनिवार को पालिका प्रशासन को मिली तो ईओ बुद्धिप्रकाश के नेतृत्व में आवारा गोवंश की तलाश शुरू कराई गई, उन्हें पकड़वाया गया और गोशाला भेजा गया। पालिका के वरिष्ठ लिपिक वरुण मिश्रा ने बताया कि शहर में हर रोज गोवंश तलाशे जाते हैं और मिलने पर उन्हें गोशाला भेजा जा रहा है। शहर की सीमा से जुड़े ग्रामीण इलाकों के लोग इन गोवंशों को खदेड़कर शहरी सीमा में छोड़ रहे हैं जो एक बड़ी समस्या है। इसके निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें