Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीPolling Parties Depart for Mainpuri Karhal By-Elections with Tight Security

बूथ पर गड़बड़ी की तो पुलिस देखते ही मार देगी गोली

मैनपुरी करहल विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज मतदान पार्टियों को सुरक्षा के बीच रवाना किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी की हैं, और पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 18 Nov 2024 05:09 PM
share Share

मैनपुरी करहल विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदेय स्थलों पर ले जाया जाएगा। जिला प्रशासन ने उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की तैयारियां देर रात तक की। मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस लाइन के सभागार में डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार ने चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। उन्हें बताया गया कि निष्पक्ष और हिंसा रहित मतदान के लिए चुनाव आयोग के जो भी दिशा निर्देश हैं उनका पालन हर हाल में किया जाना है। मतदान से जुड़ी गाइडलाइन का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर न होने दिया जाए। ये हिदायत पुलिस कर्मियों को दी गई। इस चुनाव में तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी शांतिपूर्ण और हिंसारहित चुनाव कराने के लिए लगाए गए हैं। 13 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स चुनाव में निष्पक्ष मतदान कराएगा इसके अलावा 6 कंपनी पीएसी भी बूथों पर तैनात की गई है। डीएम, एसपी की मोबाइल टीमें पूरे समय गश्त करेंगे। इसके अलावा एडीएम और एएसपी के हवाले बनाए गए दो सुपर जोन की व्यवस्था रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें