Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Uncover Inter-State Gang Involved in Jewelry Theft in Mainpuri

गाजियाबाद के पांच टप्पेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी कर रहे गाजियाबाद के एक अंतर्राज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी कर रहे गाजियाबाद के एक अंतर्राज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। मैनपुरी में तीन दिन पहले ही इन आरोपियों ने रोडवेज बस सवार महिला के बैग से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पार कर दी थी। इनके कब्जे से कई घटनाओं से जुड़े 5 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, तमंचे, मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी राहुल मिठास ने बताया कि शिखा चौहान पत्नी विश्वनाथ सिंह तोमर निवासी आवास विकास कालोनी मैनपुरी ने 16 जनवरी को शिकायत दी कि वह अपनी मां अनिल चौहान, मौसी रन्ना देवी तथा बहन सोनी के साथ मैनपुरी से फाउंड्रीनगर डिपो की बस में शाहजहांपुर जाने के लिए बैठी। उनके पास एक बैग था, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण थे। मैनपुरी से भोगांव के बीच अज्ञात लोगों ने बैग और उसके पर्स को ब्लेड से काट दिया और आभूषण चुरा लिए। भोगांव थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुबिया जाने वाले मार्ग से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से महिला का चुराया गया सारा आभूषण तथा अन्य जेवरात भी बरामद किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें