Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Launches Major Surveillance Plan with CCTV Cameras to Combat Crime in Mainpuri City

शहर के चौराहों से गुजरने वालों पर रखी जाएगी कैमरों से विशेष नजर

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा प्लान बनाया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 15 Jan 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on

शहर में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा प्लान बनाया है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 9 स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी होगी। पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से 24 घंटे शहर के हालात पर नजर रखी जाएगी। एसपी ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। मैनपुरी शहर में सुरक्षा प्रबंधन को और बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सीसीटीवी कैमरे यूं तो शहर के विभिन्न बाजारों में लगाए गए हैं। लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाएं हो जाती हैं। इन दिनों मोबाइल लुटेरे सड़कों पर घटनाएं कर रहे हैं। चोरी की घटनाएं भी हो रही है। इसके अलावा लोगों को झांसा देकर वारदात करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शहर की बैंके, सराफा बाजार, एटीएम तथा अन्य व्यस्ततम बाजारों के अलावा पॉश कॉलोनी में ज्यादातर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा शहर के चारों तरफ चौराहों पर भी प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें