बीमारियों से पीड़ित वृद्ध व वृद्धा ने तोड़ा दम
मैनपुरी। जनपद में हो रहे मौसम में बदलाव के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। बीमारियों के चलते वृद्ध व वृद्धा ने दम तोड़ दिया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में...
मैनपुरी। जनपद में हो रहे मौसम में बदलाव के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। बीमारियों के चलते वृद्ध व वृद्धा ने दम तोड़ दिया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में विभिन्न रोगों से पीड़ित 380 महिला पुरुष मरीजों ने उपचार लिया है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव मेरापुर गुजराती निवासी 60 वर्षीय आशाराम पिछले कई दिनों से उच्च रक्तचाप से ग्रसित चल रहे थे। बुधवार को हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा आशाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह योगेंद्र गुप्ता की 60 वर्षीय पत्नी संध्या देवी की गंभीर बीमारी के चलते हालत बिगड़ने पर गुरुवार को परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार, पेट दर्द, अस्थमा, डायरिया सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित 380 महिला व पुरुष मरीजों ने पंजीकरण कराकर चिकित्सकों की परामर्श के बाद उपचार लिया है।
अस्पताल में बगैर मास्क के आने वालों के कटेंगे चालान
मैनपुरी। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों से सावधानियां बरतने व लोगों से मास्क लगाए जाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। इसी को लेकर बगैर मास्क लगाकर जिला अस्पताल में उपचार कराने आने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि लगातार अपील करने के बाद भी मरीज लापरवाही बरत रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार से जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए बगैर मास्क के आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के चालान काटे जाएंगे और लोगों को मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की अपील भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।