अदेय प्रमाण-पत्र न हो तो भी हो जाएगा नामांकन
मैनपुरी। गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान...
मैनपुरी। गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के दिशा-निर्देश दे दिए। आरओ, एआरओ से कहा कि वह काम समाप्त होने तक नामांकन पत्र जमा करें। यदि किसी के पास अदेय प्रमाण-पत्र न हो तो भी उसका नामांकन पत्र दाखिल कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाना है। नामांकन परिसर के 200 मीटर के दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करने पाए।
डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है इसलिए अब नामांकन पत्रों की जांच के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जांच के समय सभी प्रपत्रों की पड़ताल की जाए। आपत्तियों पर गंभीरता दिखाई जाए। नाम वापसी के दौरान कोई किसी को धमकी न दे। यदि दे रहा है तो उसकी जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है इसलिए लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। दो गज की दूरी रखें, भीड़ लेकर प्रचार न करें। बिना अनुमति होर्डिंग न लगाए जाएं। पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। डीएम ने एडीएम कोर्ट तथा सभी ब्लॉकों में भ्रमण के दौरान नामांकन का जायजा लिया।
किशनी और जागीर ब्लॉक में पहुंची सीडीओ
मैनपुरी। सीडीओ ईशा प्रिया ने भी किशनी और जागीर ब्लॉक में पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान उन्होंने नामांकन पत्र जमा कर रहे कक्ष में जाकर अधिकारियों, कर्मचारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीडीओ ने कहा कि नामांकन उनकी जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी प्रत्याशियों को आवश्यक जानकारी समय रहते दे दी जाए। यदि किसी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किशनी ब्लॉक में उन्होंने निर्देश दिए कि मास्क लगाकर और सेनेटाइजर के साथ काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।