कुरावली में पूरी रात नहीं आयी बिजली
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गुरुवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके कारण कस्बाई लोग भीषण गर्मी में रात भर सो नहीं सके। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शुक्रवार की सुबह कस्बा में पेयजल का...
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गुरुवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके कारण कस्बाई लोग भीषण गर्मी में रात भर सो नहीं सके। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शुक्रवार की सुबह कस्बा में पेयजल का संकट पैदा हो गया। विभागीय अधिकारी आपूर्ति बाधित होने का कारण भी नहीं बता सके। ऊपर से कटौती होने का बहाना बनाया गया। गुरुवार की शाम से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी में रात भर जागकर लोग बिजली आपूर्ति शुरू होने का इंतजार करते रहे। सुबह लगभग दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे नगरपंचायत की टंकी नहीं भर सकी और कस्बे में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। शुक्रवार की सुबह लोग घरों से दूर लगे इंडियन मार्का हैंडपंप पर लाइन लगाने को मजबूर रहे। तो वहीं घरों में लगे इन्वर्टर फेल हो गये। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।