Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNew City Development in Mainpuri Approved by Housing Development Council

नया मैनपुरी बसाने के लिए पर्यटन मंत्री ने दिया फाइनल टच

Mainpuri News - मैनपुरी। बहुत जल्द मैनपुरी के लोगों को नए मैनपुरी शहर का तोहफा मिलेगा। आवास विकास परिषद इस नए मैनपुरी को बसाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 5 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
नया मैनपुरी बसाने के लिए पर्यटन मंत्री ने दिया फाइनल टच

बहुत जल्द मैनपुरी के लोगों को नए मैनपुरी शहर का तोहफा मिलेगा। आवास विकास परिषद इस नए मैनपुरी को बसाएगा। इसके लिए शनिवार को तैयार किए गए प्लान पर मुहर लगाई गई। आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक की और प्रस्तावित नए शहर के प्लान को फाइनल टच दिया। मैनपुरी में लगभग 30 साल पहले आवास विकास परिषद को बसाया गया था। इसके बाद से ही मैनपुरी का विस्तार हुआ। आवास विकास परिषद का विस्तार एक बड़े इलाके में किया गया। इस इलाके में चौड़ी सड़कें, खूबसूरत मकान यहां की बड़ी पहचान हैं। लेकिन शहर के विस्तार के साथ-साथ नए आवास विकास परिषद की कालोनी की मांग उठी तो पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने नए शहर को बसाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसके बाद आवास विकास परिषद ने सर्वे किया और सिंहपुर नहर पुल के निकट सदर तहसील क्षेत्र की खाली पड़ी 285 एकड़ जमीन में नया शहर बसाने का प्लान तैयार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें