रामनवमी पर गमा देवी मंदिर में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित प्राचीन मां गमा देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र महोत्सव के संबंध में शहर के आगरा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा एकेडमी में

नगर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित प्राचीन मां गमा देवी मंदिर में चल रहे नवरात्र महोत्सव के संबंध में शहर के आगरा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा एकेडमी में मां गमा देवी मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी सेवा समिति की बैठक हुई। संरक्षक डॉ सुमंत गुप्ता ने कहा कि मंदिर में चल रहे नवरात्र महोत्सव को और अधिक भव्य बनाया जाएगा। राम नवमी पर कार्यक्रम होंगे। कमेटी के संरक्षक डा. संजीव मिश्रा ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर मंदिर में नित्य विधि विधान से दुर्गा सप्तसती का पाठ, शाम के समय भजन कीर्तन व आरती का आयोजन मंदिर कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है। अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने मंदिर परिसर में अवैध रूप से खड़ी हो रही गाड़ियों को हटवाने की बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।