मूल विद्यालयों में स्थानांतरण आदेश पर एमएलसी का किया स्वागत
Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी आए एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा का शिक्षामित्र संगठन की ओर से स्वागत किया गया।
मैनपुरी आए एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा का शिक्षामित्र संगठन की ओर से स्वागत किया गया। शिक्षामित्रों ने हाल में सरकार द्वारा मूल विद्यालयों में स्थानांतरण आदेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी अनुराग मिश्र, शुभम शक्ति भदौरिया, विनीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने एमएलसी श्रीचंद शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि जल्द ही शिक्षामित्रों की अन्य समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर आदित्य कुमार, राजीव सिंह चौहान, महेश राजपूत, सुशील कुमार पांडेय, अभिषेक दुबे, गिरजानंदन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।