Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMainpuri Bar Association Opposes Advocate Act Amendment 2025

संशोधन बिल का सड़कों पर उतरकर करेंगे विरोध

Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक संघ के केंद्रीय कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अधिवक्ता अधिनियम संशोधन 2025 का विरोध किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
संशोधन बिल का सड़कों पर उतरकर करेंगे विरोध

मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक संघ के केंद्रीय कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अधिवक्ता अधिनियम संशोधन 2025 का विरोध किया गया। कहा गया कि अधिवक्ता राष्ट्रपति और राज्यपाल तथा अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश को इस बिल के विरोध में ज्ञापन भेजेंगे। बैठक में कहा गया कि संशोधन बिल अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में जगदीश सिंह शाक्य एड. ने कहा कि ये बिल आम जनमानस के विरुद्ध व अधिवक्ताओं को डराने-धमकाने के लिए बनाया गया है, जिसका विरोध किया जाएगा। अधिवक्ता रवींद्र कुमार दीक्षित ने कहा कि वकील अपने वादकारी की बात को निडरता से किसी भी अधिकारी के सामने यह बिल लागू होने पर नहीं रख पाएंगे। अधिवक्ताओं को कमजोर करने के लिए इसे संशोधित किया जा रहा है। रामवरन शाक्य, रामसेवक ने भी विरोध पर बात रखी। कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता है। अधिवक्ताओं के पास चैंबर भी नहीं है। अधिवक्ता अशोक मिश्रा, हरवीर सिंह, नरेंद्र शाक्य, राजेंद्र सिंह यादव ने इस बिल का सड़कों पर उतरकर विरोध करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें