महाराजा तेजसिंह ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज
Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर आज 28 दिसंबर को महाराजा तेजसिंह ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।
मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर आज 28 दिसंबर को महाराजा तेजसिंह ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह जानकारी देते हुए एमसीए सचिव बीडी शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक सिंह चैहान द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन मैच मेजबान मैनपुरी और पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अलीगढ़, कानपुर, यूपी हॉस्टल, लखनऊ, आगरा और मथुरा की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।