कासगंज की घटना को लेकर वकीलों की हड़ताल, दिए ज्ञापन
कासगंज की घटना के विरोध में मैनपुरी में वकीलों ने हड़ताल की। उन्होंने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और मृतक वकील के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वकीलों ने...
कासगंज की घटना के विरोध में शनिवार को मैनपुरी वकीलों ने हड़ताल रखी। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। वकीलों ने सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि सरकार मृतक वकील के एक परिजन को सरकारी नौकरी दे। वकीलों ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया और सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने भी कार्य बहिष्कार कर घटना की निंदा की और ज्ञापन दिया। शनिवार को दीवानी के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और कहा कि कासगंज की घटना ने साबित कर दिया है कि वकीलों की सुरक्षा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के जरिए ही हो पाएगी। इसलिए सरकार देर न करे और वकीलों की सभी जायज मांगों को पूरा करते हुए कासगंज की घटना के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करे। इस दौरान बार अध्यक्ष सौरभ यादव एडवोकेट, सचिव संतोष यादव, मुकेश शर्मा, आशुतोष पांडेय आदि ने कलक्ट्रेट जाकर एडीएम न्यायिक नवीन श्रीवास्तव को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।