बस अब कुछ घंटों की बात, भागेगा कोरोना का संकट

दस माह से कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। हालांकि शुरुआत वैक्सीनेशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 13 Jan 2021 11:32 PM
share Share

दस माह से कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। हालांकि शुरुआत वैक्सीनेशन के कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के टीकाकरण से होगी। लेकिन जल्द आम लोगों को भी कोरोना से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए आज हैंडलर्स की टीम आगरा डिपो जाएगी और आज ही वैक्सीन लेकर आएगी। इसकी पूरी तैयारियां हो गई हैं।

जनपद में कोरोना के टीकाकरण के लिए 6 और 11 जनवरी को दो बार रिहर्सल कराए जा चुके हैं। अब फाइनल रूप से टीकाकरण शुरू होगा। 16 जनवरी से टीकाकरण करने के लिए जनपद के 9 स्थानों को चिह्नित किया गया है। सुल्तानगंज ब्लाक में टीकाकरण भोगांव सीएचसी पर होगा। बेवर सीएचसी पर टीकाकरण नहीं कराया जाएगा। इसके अलावा ब्लाक बरनाहल, करहल, घिरोर, किशनी, कुरावली, जागीर, मैनपुरी तथा मैनपुरी जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में टीकाकरण की व्यवस्था कराई गई है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि टीकाकरण के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

12 लाख से नया कोल्डचेन तैयार

मैनपुरी। टीकाकरण के लिए सीएमओ कार्यालय में 12 लाख रुपये की लागत से नया कोल्डचेन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। जहां दो नए डी फ्रीजर लगाए गए हैं। इसके अलावा नए कोल्ड बॉक्स आए हैं। वैक्सीनेशन कैरियर की एक नई खेप भी आ गई है। पुलिस का पहरा 24 घंटे के लिए करा दिया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। निगरानी इस कदर है कि कोई भी कोल्डचेन परिसर के आसपास फटक नहीं पाएगा।

आज शाम को ही ब्लाकों पर जाएगी वैक्सीन

मैनपुरी। सीएमओ ने बताया कि कोल्डचेन तैयार है। वैक्सीन मैनपुरी लाने के लिए दिशा निर्देश मिल गए हैं। आगरा से वैक्सीन लायी जाएगी। इसके लिए पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन हैंडलर की टीम आज रवाना होगी और शाम तक वैक्सीन मैनपुरी आ जाएगी। शाम को ही वैक्सीन संबंधित ब्लाकों में तैयार किए गए कोल्डचेन सेंटर पर पहुंचेगी। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा। सारे काम पुलिस सुरक्षा में कराए जाएंगे।

फैक्ट फाइल---

12 लाख से नया कोल्डचेन तैयार

400 कोरोना कैरियर्स उपलब्ध

24 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित

24 प्रभारी अधिकारी बनाए गए

11 नोडल अधिकारियों को किया नामित

7118 को लगेगी कोरोना वैक्सीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें