विकास भवन पर ताले डाल रोजगार सेवकों ने लगाया जाम
जिले के रोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर धरना दिया और ईसन नदी तिराहे पर जाकर जाम लगा दिया। जाम लगाने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने रोजगार सेवकों को समझाकर जाम खुलवाया। कलक्ट्रेट के तिकोनिया...
जिले के रोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर धरना दिया और ईसन नदी तिराहे पर जाकर जाम लगा दिया। जाम लगाने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने रोजगार सेवकों को समझाकर जाम खुलवाया। कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में धरना देने के बाद रोजगार सेवकों ने सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन दिया और लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। रोजगार सेवकों ने विकास भवन के गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया। मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनरतले प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रोजगार सेवकों की भारी भीड़ ईसन नदी चौराहे पर पहुंच गई। रोजगार सेवक सड़क पर बैठ गए और लेटकर विरोध जताने लगे। सरकार विरोधी नारे लगाए गए। पुलिस के समझाने पर जाम खोलने के बाद रोजगार सेवक तिकोनिया पार्क पहुंच गए। यहां कहा गया कि सरकार 14वें वित्त आयोग योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत सहायकों की भर्ती करना चाहती है। जबकि पहले से रोजगार सेवक कार्यरत हैं। इनसे पंचायत सहायक का काम लिया जा सकता है। रोजगार सेवकों को मानदेय भी नहीं दिया जा रहा। जिससे वे भुखमरी के कगार पर हैं। सरकार से इन मांगों को पूरा करने की मांग मैनपुरी। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने मांग की कि पंचायत सहायकों की भर्ती तत्काल रोकी जाए। मनरेगा योजना में रोजगार सेवकों के रिक्त पद भरे जाएं। ग्राम पंचायतों से रोजगार सेवकों को मुक्त कर जॉबकार्ड में अन्य कार्यों को जोड़कर योगदान लिया जाए। सेवा नियमावली बनाकर रोजगार सेवकों को लंबित मानदेय दिलाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।