वार्षिकोत्सव में पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे
Mainpuri News - बरनाहल। कस्बा के जीनियस कॉलेज के सभागार में इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ।

कस्बा के जीनियस कॉलेज के सभागार में इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डा. धर्मेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। विद्यालय प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे मानव परिपूर्ण होता है। आज के दौर में शिक्षा बहुत जरूरी है। बिना शिक्षा के मनुष्य तरक्की नहीं कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।