Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInspiring Educational Tour at IIT Kanpur s Sopan Ashram for Students

विज्ञान केवल एक पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवनदृष्टि

Mainpuri News - मैनपुरी। सुदिती एजूकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन मैनपुरी ने दो दिवसीय सोपान आश्रम आईआईटी कानपुर का एक प्रेरणादायक शैक्षिक दौरा सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आय

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 20 Nov 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

सुदिती एजूकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन मैनपुरी ने दो दिवसीय सोपान आश्रम आईआईटी कानपुर का एक प्रेरणादायक शैक्षिक दौरा सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आयोजित हुआ। कक्षा 9 व 11 के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सोपान आश्रम नोबेल पुरस्कार प्राप्त भौतिकी के प्रोफेसर एचसी वर्मा द्वारा स्थापित किया गया। यहां छात्र वैज्ञानिक अवधारणाओं को इंटरेक्टिव और व्यावहारिक तरीके से सीखते हैं। पहले दिन विद्यार्थियों को प्रोफेसर एचसी वर्मा से मिलने का अवसर मिला। उनके द्वारा दिए विचारशील दृष्टिकोण और वैज्ञानिक विचारों ने छात्रों को उत्साहित किया और उन्हें यह महसूस कराया कि विज्ञान केवल एक पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवनदृष्टि है। कार्यक्रम समंवयक अमित बाजपेई ने छात्रों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझाया जिससे छात्रों को थ्योरी और वास्तविक जीवन में उनके अनुप्रयोगों के बीच का संबंध समझ में आया। दोपहर के सत्र में शिक्षक योगेश ने विज्ञान प्रयोगशालाओं का दौरा कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें