दिव्यांगजनों की मदद के लिए लगेगा सात दिवसीय शिविर
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मैनपुरी में सात दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित करेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह शिविर नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा, जिसमें...
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मैनपुरी में सात दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन करेगा और दिव्यांगजनों को विभिन्न दिव्यांगजनों के उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से डीएम मैनपुरी को पत्र भेजा गया है। केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण दिए जाएंगे। इस शिविर के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 23 अक्तूबर को पत्र भेजा था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों की मदद के लिए एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिलाए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। ये शिविर नवंबर के आखिरी सप्ताह में छह से सात दिवसीय लगाया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से डीएम को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने डीएम को इस संबंध में स्थल का चयन कर जल्द शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से जुड़ा यूडीआईडी कार्ड, 22500 रुपये प्रतिमाह से कम मासिक आय का प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग, सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।