Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीIndian Artificial Limb Manufacturing Corporation Organizes Disability Check Camp in Mainpuri

दिव्यांगजनों की मदद के लिए लगेगा सात दिवसीय शिविर

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मैनपुरी में सात दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित करेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह शिविर नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 21 Nov 2024 04:46 PM
share Share

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मैनपुरी में सात दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन करेगा और दिव्यांगजनों को विभिन्न दिव्यांगजनों के उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से डीएम मैनपुरी को पत्र भेजा गया है। केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण दिए जाएंगे। इस शिविर के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 23 अक्तूबर को पत्र भेजा था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों की मदद के लिए एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिलाए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। ये शिविर नवंबर के आखिरी सप्ताह में छह से सात दिवसीय लगाया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से डीएम को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने डीएम को इस संबंध में स्थल का चयन कर जल्द शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से जुड़ा यूडीआईडी कार्ड, 22500 रुपये प्रतिमाह से कम मासिक आय का प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग, सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें