High Voltage Power Poles Hazardously Tilted on Barnahal-Mainpuri Road सड़क पर बिजली तारों के रूप में झुकी है मौत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsHigh Voltage Power Poles Hazardously Tilted on Barnahal-Mainpuri Road

सड़क पर बिजली तारों के रूप में झुकी है मौत

Mainpuri News - मैनपुरी में बरनाहल-मैनपुरी मार्ग पर दो हाईटेंशन बिजली के पोल टूटकर सड़क पर झुक गए हैं, जिससे आवागमन करने वालों की जान को खतरा है। पिछले दो दिनों से स्थिति जस की तस है, और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बिजली तारों के रूप में झुकी है मौत

मैनपुरी। बिजली विभाग को बिजली लाइनों की कोई फिक्र नहीं है। यही वजह है कि बरनाहल-मैनपुरी मार्ग पर हाईटेंशन लाइन के दो बिजली पोल टूट गए और आधी सड़क पर झुक गए हैं। झुके हुए बिजली पोल के तारों में बिजली का करंट दौड़ रहा है। खास बात यह है कि दो दिनों से ये बिजली पोल सड़क पर झुका हुआ है लेकिन कोई भी कर्मचारी इन्हें देखने और ठीक करने नहीं पहुंचा है जिससे आवागमन करने वालों की जान पर खतरा बना हुआ है। बरनाहल-मैनपुरी मार्ग पर कैरावली से नगला कुशल की तरफ जाते समय दो बिजली के पोल किसी ने तोड़ दिए हैं।

ये बिजली के पोल आधे टूटकर सड़क की तरफ झुक गए हैं जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया है। यहां से आवागमन करने वाले लोग टूटे हुए बिजली के पोल से साइड में कच्चे फुटपाथ की तरफ वाहन ले जाकर निकलने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय निवासी राघवेंद्र, रामसिंह, दलवीर, सुरेश, रामनिवास ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के जो पोल टूटे हैं उनके तारों में करंट दौड़ रहा है। बिजली कर्मचारियों को बता दिया गया है मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे जानलेवा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है। ये पोल किसने तोड़े इस संबंध में ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं है लेकिन आवागमन के दौरान टूटे पोल सड़क पर गिरे तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणों ने जल्द इस पोल को ठीक करवाने की मांग बिजली अधिकारियों के अलावा डीएम से भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।