Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीGun Attack Over Land Dispute in Mainpuri Police Launch Investigation

जमीनी विवाद को लेकर पिस्टल से फायरिंग, बची महिला

मैनपुरी में जमीन को लेकर नामजदों ने निर्मला देवी पर पिस्टल से फायर किया। यह घटना 2 नवंबर की रात को हुई। निर्मला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि जब उन्होंने जमीन छोड़ने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 17 Nov 2024 05:09 PM
share Share

मैनपुरी सड़क वाली जमीन छोड़ने को लेकर नामजदों ने हमला कर दिया। पिस्टल से फायर कि या गया। 2 नवंबर की रात हुई इस घटना का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फायर करने वाली पिस्टल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नगला जुला निवासी निर्मला देवी पत्नी रामप्रताप सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि 2 नवंबर की रात 8:30 बजे वह अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी वहां ग्रामवासी जयदीप उर्फ दीपू पुत्र वीरबहादुर सिंह अपने भाई संदीप, पुत्री अंशुल व चार अन्य के साथ आए और सड़क वाली जमीन छोड़ने की बात कहने लगे। जब उसने विरोध किया तो धक्का मुक्की की गई। शोर होने पर उसका पुत्र विनय, रितिक मौके पर आए तो इन लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से उसके ऊपर फायर कर दिया। इन लोगों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें